Latest News

वृद्धजन दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एक अक्टूबर को

Neemuch headlines September 28, 2024, 3:59 pm Technology

नीमच । राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत एक अक्‍टूबर मंगलवार को अंर्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय नीमच में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील ने बताया, कि यह शिविर ट्रॉमा भवन की ओ.पी.डी. में प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों में होने वाली संचारी - असंचारी एवं वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जांच कर, उपचार व दवाई वितरण किया जावेगा तथा वृद्धजनों को आवश्‍यक चिकित्‍सा परामर्श दिया जाएगा। शिविर में वृद्धजनों के आभा आई.डी. कार्ड एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाएंगे। वृद्धजन अपना आधार कार्ड शिविर में अवश्य साथ लाए।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की फिजियोथेरेपी यूनिट मे निःशुल्क फिजियोथेरेपी की जाएगी । सिविल सर्जन डॉ. पाटिल एवं एन.सी.डी. नोडल डॉ. मनीष यादव ने जिले के वृद्धजनों से शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है।

Related Post