शिक्षकगण विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा।

Neemuch headlines September 27, 2024, 6:55 pm Technology

नीमच । जिले के सभी शिक्षकगण, विद्यार्थियों के मासिक टेस्‍ट के आधार पर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्‍त कक्षाएं लगाकर, परीक्षा परिणाम सुधारने का विशेष प्रयास करें। बोर्ड परिक्षाओं में जिले व प्रदेश की मेरिट में उनके विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हो। यह बात कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने सीएम राईज स्‍कूल मनासा के भवन का शुक्रवार को निरीक्षण करने के बाद स्‍टाफ रूम में विद्यालय के शिक्षकगणों से चर्चा करते हुए कही।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोर, एसडीएम श्रीमती किरण आंजना व प्राचार्य बी.एल.बसेर व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्‍टर ने सीएम राईज स्‍कूल भवन का निरीक्षण कर पी.आई.यू.को भवन निर्माण, गुणवत्‍ता पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने विद्यालय में एलकेजी, यूकेजी के छोटे बच्‍चों के लिए पृथक से अध्‍यापन कक्ष एवं उनके लिए उपलब्‍ध सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने विद्यालय में निर्मित आडोटोरियम का भी अवलोकन किया। उन्‍होंने विद्यालय में विभिन्‍न कक्षाओं के टापटेन विद्यार्थियों के नाम व फोटोयुक्‍त टापर बोर्ड प्रदर्शित करने के कार्य की सराहना की।

उन्‍होने विद्यालय की विभिन्‍न कक्षाओं के गत वर्षो के परीक्षा परिणाम की भी जानकारी ली।

Related Post