नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मनासा के भ्रमण दौरान शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र मनासा का निरीक्षण कर, निवेशकों, उद्योगिक ईकाईयों प्रतिनिधियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने पांच हेक्टेयर क्षेत्र के इस औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, पानी ,सड़क की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उद्योगपतियों ने अवगत कराया, कि औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट एवं डस्ट की समस्या है। कलेक्टर ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए, कि वे औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, सड़क व डस्ट की समस्या के समाधान के प्रयास करें। कलेक्टर चंद्रा ने मनासा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित भाग्य फूड प्रोसेसिंग उद्योग का निरीक्षण किया और निवेशकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। बताया गया,कि मनासा औद्योगिक क्षेत्र में 18 इंडस्ट्रीज प्रारंभ हो गई है तथा और भी निवेदशक उद्योग लगाने के लिए आ रहे है। कलेक्टर ने रेस्को मॉडल से उद्योगो की छतों पर सौलर पैनल लगाने की बात भी कही।