देवरी खवासा में औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्‍तावित भूमि का निरीक्षण

Neemuch headlines September 27, 2024, 6:49 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम देवरी खवासा में इंडस्‍ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा टेक्‍सटाईल उद्योगो के लिए प्रस्‍तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपलब्‍ध जमीन का मौके पर अवलोकन किया। टेक्‍सटाईल उद्योगों के लिए पानी की उपलब्‍धता, सड़क पहुचं मार्ग की व्‍यवस्‍था व औद्योगिक क्षेत्र के लिए उपलब्‍ध शासकीय भूमि की जानकारी ली। उन्‍होने तहसीलदार को निर्देश दिए, कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए आईडीसी को भूमि आवंटन का प्रस्‍ताव तैयार कर, शीघ्र भिजवाएं।

जिससे कि देवरी खवासा में नवीन टेक्‍सटाईल उद्योग स्‍थापित हो सके और क्षेत्र के स्‍थानीय लोगो को रोजगार मिल सके। कलेक्‍टर ने देवरी खवासा में ग्राम पंचायत द्वारा सुरक्षा के लिए विभिन्‍न स्‍थानों पर लगाए गए सीसीटीव्‍ही कैमरे एवं कैमरे से निगरानी का अवलोकन भी ग्राम पंचायत में किया।

Related Post