Latest News

खरीफ वर्ष 2024 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन विक्रय के लिये पंजीयन करवाएं

Neemuch headlines September 26, 2024, 5:09 pm Technology

नीमच। कृषकों द्वारा उत्पादित सोयाबीन उपज का उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए किसान भाई खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत फसल- सोयाबीन उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने के लिये 25 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीयन करा सकते है।

पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था -ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र,जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वरा संचालित पंजीयन केंद्र, एम.पी. किसान एप पर (स्वयं के मोबाईल से) पंजीयन किया जा सकता है।

पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था-एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर, कामन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोकसेवा केंद्रों पर सशुल्‍क पंजीयन करवाए जा सकते है।

आवश्यक दस्तावेज :-

भू-स्वामी किसान-भूमि संबंधित दस्तावेज खसरा नकल, किसान का आधार कार्ड, आधार नंबर से पंजीकृत मोबाईल नंबर एवं अन्य फोटो पहचान पत्र की प्रति लेकर करा सकते है तथा सिकमी, वन पट्टाधारी किसान-वनाधिकार पट्टा एवं सिकमी बटाईदार (सिकमीनामा) अनुबंध की प्रति लेकर सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था पर जाकर करा सकते है। सोयाबीन उपार्जन हेतु किसानों द्वारा पंजीयन के समय आधार कार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक की प्रति पोर्टल पर अपलोड की जाना अनिवार्य है। अतः किसान भाईयों से अपील की गई है,कि सोयाबीन के उपार्जन हेतु अपना पंजीयन निधारित अवधि में कराये।

Related Post