नीमच । शासकीय महात्मा गाँधी महाविद्यालय में 25 सितम्बर, 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.सी.मेघवाल के निर्देशन एवं स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ई-पुस्तकालय एवं उसके ई-संसाधनों के उपयोग, विषय पर एक दिवसीय पुस्तकालय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार एवं संयोजक डा. आर. के. पेन्सिया ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की। तदपश्चात कार्यक्रम के महाविद्यालय के पुस्तकाल अध्यक्ष पुरूषोत्तम नामदेव ने ई-पुस्तकालय की जानकारी दी। उन्होने बताया, कि ई-ग्रंथालय साफ्टवेयर, जो कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित है, मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी शासकीय महाविद्यालयों के लिए विभिन्न विषयों की 251 ई- बुक्स का सब्सक्रिप्शन ले रखा है। उनका उपयोग कैसे करना है, कैसे पढ़ना हैं और कैसे उनका एक्सेस करना इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने गूगल बुक्स के बारे में बताया। स्टाफ एवं विद्यार्थियों की ई-लाइब्रेरी साफ्टवेयर से संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में डा.धर्मेन्द्र कुमार ने आभार प्रदर्शित किया ।