Latest News

खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन करते हुए छह डम्पर एवं पत्थर के तीन ट्रेक्टर जप्त 14 डम्पर अवैध भण्डारित रेत भी जप्त की

Neemuch headlines September 25, 2024, 7:28 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिंमाशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के हो रहे अवैध परिवहन एवं अवैध भण्डारण पर खनिज विभाग की टीम द्वारा जिला खनि अधिकारी मो.आरिफ खान के नेतृत्व में सहायक खनि अधिकारी गजेन्द्रसिंह डावर एवं सर्वेयर सुनिल जाधव एवं होमगार्ड सैनिक बलवन्त सिंह, जितेन्द्र गिर, राजेन्द्रसिंह एवं जितेन्द्रसिंह द्वारा मंगलवार रात्रि 11 बजे से कार्यवाही प्रारंभ की गई।

जिसमें टीम द्वारा घाटा की कुण्डी में रतनगढ घाट पर राजस्थान से रेत खनिज का बिना रायल्टी अवैध परिवहन कर रहे चार डम्परो क्रमांक आर.जे.09 जी.ई.8606, क्रमांक आर.जे.09जी.सी.5293, क्र. आर.जे.06जी.सी.3541 , क्र. आर.जे.09जी.ई.9004 को जप्त पर पुलिस थाना रतनगढ की अभिरक्षा में दिया गया। पश्चात रात्रि 2.30 बजे पत्थर खनिज का अवैध परिवहन कर रहे तीन ट्रेक्टर क्र. आर.जे.06आर.डी.4766, क्र. महिन्द्रा 475, क्र. महिन्द्रा 475, क्र. आर.जे.27 जी.सी.2432 को जप्त कर, पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की अभिरक्षा में दिया गया हैं।

बुधवार को प्रातः8 बजे 2 बालु रेत से भरे अवैध डम्पर क्र. आर.जे.09जी.डी.5463, क्र.आर.जे.09जी.डी.5107 को नीमच शहर में जप्त किया गया। इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे रेत के अवैध भण्डारणों पर कार्यवाही कर समाचार लिखे जाने तक 14 डम्पर रेत जप्त की जा चुकी है। कार्यवाही अभी भी जारी है

Related Post