नीमच । आयुष्मान भारत योजना के छः वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित आयुष्मान जागरूकता पखवाडे के तहत नीमच में जागरूकता रैली को जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया एवं सिविल सर्जन डा.महेन्द्र पाटील ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर डा.सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने 23 सितम्बर 2018 को आयुष्मान भारत योजना को प्रारंभ किया था, इस योजना के छः वर्ष पूर्ण होने पर जागरूकता पखवाडे का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमें जागरूकता गतिविधयों के साथ ही आयुष्मान कार्ड एंव आभा आई.डी. कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का लगाए जा रहे है। रैली में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , शहरी एवं ग्रामीण आशा कार्यकर्ता आशा पर्यवेक्षक ने आयुष्मान भारत योजना एवं आभा आई.डी. के बारे में जनजागृति के नारे लगाऐ गए। रैली जिला चिकित्सालय फ्रुट मार्केट, सब्जी मंडी ,कमल चौक, फव्वारा चौक होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पर आकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर डी.सी.एम. चन्द्रपाल सिहं राठौर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।