Latest News

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अभिनव पहल नीमच जिले के हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने, योजनाओं के क्रियान्‍वयन की मॉनिटरिंग एवं जन समस्‍याओं के निराकरण के लिए पंचायतों में चौपालों का आयोजन

Neemuch headlines September 24, 2024, 3:54 pm Technology

नीमच । शासन व्‍दारा विभिन्‍न विभागों के माध्‍यम से संचालित जन कल्‍याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्‍वयन की मॉनिटरिंग करने, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने तथा ग्रामीणों की समस्‍याओं का उनके गांव में ही निराकरण करने के लिए कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा व्‍दारा जिले में ग्राम चौपाल की अभिनव पहल प्रारंभ की जा रही है।

इसके तहत 47 जिला अधिकारी माह के व्दितीय शुक्रवार को उन्‍हें आंवटिंत ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर, ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू होकर, उनका निराकरण करेंगे और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाऐंगे। कलेक्‍टर व्‍दाराजनपद क्षेत्र जावद में 14, मनासा में 20 एवं नीमच में 13 अधिकारियों को ग्राम पंचायातों का माह के दूसरे शुक्रवार को भ्रमण कर, ग्राम चौपाल आयोजित करने, ग्रामीणों से चर्चा करने, प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करवाने एवं आगामी चौपाल में संबंधित आवेदक को निराकरण से अवगत कराने, के साथ हीविभिन्‍न विभागों के कार्यालयों, पटवारी कार्यालय, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन, स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, शासकीय विद्यालयों का भ्रमण कर, निरीक्षण करने, मध्‍यान्‍ह भोजन एवं पोषण आहार की गुणवत्‍ता का परीक्षण करने, राशन दुकानों से खाद्यान्‍न की जानकारी लेने तथा सभी शासकीय कार्यक्रमों, योजनाओं का क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करने का दायित्‍व सौंपा गया हैं।

Related Post