नीमच। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा लागू की गई साइबर तहसील परियोजना 2.0 ने आवेदकों के नामांतरण के कार्य को अत्यंत आसान कर दिया है। अब उनको तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
नीमच निवसी संतोष भी खुश है, क्योंकि उनको भूमि के नामांतरण में तहसील के चक्कर नहीं लगाना पड़ा। मात्र 15 दिन में घर बैठे उनका नामांतरण का काम हो गया। संतोष ने रजिस्ट्री के माध्यम से भूमि खरीदी पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री करवाई। साइबर तहसील परियोजना के अंतर्गत संतोष का आवेदन पंजीयन कार्यालय से सीधे साइबर तहसील में दर्ज हो गया। संतोष को पृथक से तहसील कार्यालय में नामांतरण का आवेदन करने नहीं जाना पड़ा और फिर घर बैठे ही 15 दिन के बाद रजिस्ट्री के आधार पर साइबर तहसील में नामांतरण हो गया।
अब संतोष ने अपने नाम भूमि के खसरे की नकल भी वेब जीआईएस पोर्टल से प्राप्त कर ली गई है। संतोष बहुत खुश हैं, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए, संतोष का कहना है, कि भूमि की रजिस्ट्री करवाने के पश्चात उनको नामांतरण के लिए तहसील ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़े, जिससे उनके समय और धन की बचत हुई और घर बैठे काम हो गया हैं।