नीमच । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर ग्रामीण क्षेत्रों में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक ऐसे ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर श्रमदान से सफाई करवाई जा रही है।
इसे क्लीलीनेस टारगेटेड यूनिट(स्वच्छता केंद्रित इकाई)का नाम दिया गया है।सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सभी ग्राम पंचायतों में CTU पर साफ सफाई व श्रमदान किया गया। इन सभी CTU पर भविष्य में गंदगी पुनः ना फैले इस के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 243 ग्राम पंचायतों में 243,CTU चिन्हित किए गए है।