नीमच । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत नीमच जिले में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में रविवार को जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतों में घर-घर से सिंगल युज प्लास्टिक, पॉलिथीन एवं प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर से प्लास्टिक कचरा एवं पॉलीथिन एकत्रित की गई। इसमें ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के साथ ही ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। एकत्रित प्लास्टिक कचरा और पॉलिथीन 24 तारीख को नगरीय निकायों के एम.आर.एफ. पर जमा की जाएगी और इसका निपटान किया जाएगा।