नीमच । नगर परिषद कुकडेश्वर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित इस अभियान के तहत नगर परिषद अध्यक्ष ने कुकडेश्वर के महादेव तालाब पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ने स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई और उपस्थित सभी सफाई मित्रों, परिषद कर्मचारी और नागरिकों ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने बताया हमें जलीय संरचना को भी सुंदर स्वच्छ रखना है। स्वच्छता अभियान का महादेव तालाब पर साफ-सफाई कर शुभारंभ किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत साईकिल रैली, स्वच्छता पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्कूली बच्चें भाग लेंगे। 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान में हर दिन स्वच्छता पर गतिविधियों का आयोजन होगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उज्जवल पटवा, पार्षद भागीरथ मालवीय, राजू मालवीय, गणमान्य नागरिक नगर परिषद के सभी कर्मचारीगण, सफाई मित्र उपस्थित थे। स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी इस मौके पर किया गया। उपस्थित जनों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उदबोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित हितग्राही को गृह प्रवेश कराया गया।