नीमच । नीमच जिले के जावद विकास खण्ड के ग्राम मोड़ी के किसान घीसालाल पिता नाथूलाल ने परम्परागत खेती के स्थान पर उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में फूलों की खेती का व्यवसाय अपनाया है । किसान घीसालाल ने 0.50 हेक्टेयर में कॉर्नफ्लावर की खेती शुरू की और 35 हजार रुपये खर्च किये. गैंडे का फूल 40 से 50 रुपये प्रति किलो की कीमत पर बिक रहा है।
इससे घीसालाल को अच्छी आमदनी हो रही है , गैंडा फूल की खेती से घीसालाल को कुल एक लाख रुपये की आय होने की संभावना है। खर्चों का हिसाब लगाने के बाद उन्हें 65 हजार रुपये की शुद्ध आय होगी. इस तरह घीसालाल ने पारंपरिक खेती के बजाय उन्नत तकनीक से गैंडे के फूलों की खेती कर इसे एक लाभदायक व्यवसाय बना दिया है। वह उद्यानिकी विभाग एवं म.प्र. सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.