नीमच । जिला कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच डॉ.ममता खेडे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग6(4) के तहत उपखण्ड क्षेत्र नीमच के तीन पीडित परिवारों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। एसडीएम नीमच व्दारा तहसील नीमच के ग्राम छायन निवासी सर्पदंश से मृतक रविना पिता भारतलाल भील के वारिस भारतलाल भील को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
तहसीलदार नीमच ग्रामीण व्दारा ग्राम छायन निवासी रविना पिता भारत लाल भील की 22 अगस्त 2024 को सांप के काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्तुत किया था। तदानुसार पीड़ित परिवार को एसडीएम नीमच व्दारा 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। एसडीएम नीमच व्दारा चीताखेड़ा निवासी संगीता सेन की 10 मई 2024 को आकाशीय बिजली से मृत्यु हो जाने पर, मृतक संगीता के वारिस पुत्र अभिषेक-विष्णुलाल सेन को भी 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। साथ ही ग्राम चल्दू निवासी निर्मलाबाई ओड की 10 अगस्त 2024 को पानी में डूबने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक निर्मला बाई की वारिस पुत्री परी, नाना मांगीलाल ओड को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।