नीमच। बाछड़ा समुदाय के गांवों में शिक्षकगण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी शाला त्यागी बालक, बालिकाओं को शाला में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। कोई भी प्रवेश से वंचित ना रहे। यह बात कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को आयुष भवन नीमच में बाछड़ा बाहुल्य ग्रामों के शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा शिक्षा व महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के संयुक्त प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी टी.सी. मेहरा भी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में कलेक्टर ने बाछड़ा समुदाय के सभी ग्रामों में युवक, युवतियों को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनकी जोभी समस्याएं हैं, उनका समाधान किया जाए। शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओें को इन गांवों का सर्वे कर, जानकारी संकलित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।