Latest News

एल्बेंडाजोल की दवाई खिलवाए, प्रत्येक बच्चें को कृमि से मुक्ति दिलवाए, - डा.प्रसाद

Neemuch headlines September 9, 2024, 6:02 pm Technology

नीमच । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 सितम्बर के अवसर पर प्रत्येक बच्‍चें को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलवाकर कृमिनाशन किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने 19 वर्ष तक के बच्‍चों के अभिभावकों से की। डा.प्रसाद ने बताया, कि पूरे जिले में आज लगभग 3 लाख बच्चों को एल्बेंडोजोल की खुराक स्कूल एवं आगंनवाडी में दिये जाने का अभियान चलाया जावेगा।

डा.दिनेश प्रसाद ने बताया, कि अभियान के पूर्व समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। निर्धारित मात्रा में एल्बेंडाजोल की दवाईयॉ स्कूल एवं आंगनवाडी में उपलब्ध करा दी गई है। स्कूल के नोडल शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, को प्रशिक्षण प्रदाय किया जा चुका हैं तथा आवश्यक निर्देश एवं प्रचार प्रसार सामग्री भी प्रदाय की जा चुकी हैं। डा.प्रसाद ने बताया, कि समस्त सभी अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं, मदरसो, आंगनवाडी में दोपहर के मध्यान्ह भोजन के पश्चात उक्त खुराक बच्चें को दी जावेगी। एल्बेन्डोजोल की दवाई से पेट में पाई जाने वाली कृमि का खात्मा होगा तथा बच्चों का पढाई में अच्छे से मन लगेगा, इसके सेवन से बच्चें में एनिमिया से बचने में लाभ मिलता है। डा.प्रसाद ने बताया, कि इस अभियान के दौरान यदि किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव होने पर डरे नहीं कुछ समय के पश्चात, यह स्वतः समाप्त हो जाता, फिर भी यदि आवश्यक लगे, तो 108 पर कॉल किया जा सकता हैं। आगे डा.प्रसाद ने बताया, कि बच्चें के साथ ही प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं में भी कृमि मुक्ति एंव एनिमिया से बचने के लिये उक्त अभियान के अंर्तगत एल्बेंडाजोल की खुराक दी जावेगीं। उक्त खुराक आशा कार्यकर्ता के माध्यम से हितग्राहि‍यों के घर-घर जाकर वितरीत की जावेगी। जिले की लगभग पचास हजार महिलाओं को उक्त खुराक दी जावेगी।

Related Post