Latest News

घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे मतदाताओं का सत्यापन।

Neemuch headlines September 7, 2024, 5:36 pm Technology

नीमच । मतदाता सूची में महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जावेगा ।यह निर्देश मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने गत दिवस मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वर्चुअल बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के काम को सभी अधिकारी-कर्मचारी गंभीरता से लें। प्रदेश में अब एक जनवरी 2025 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार होगी। इसके लिए बूथ लेवल आफिसर घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम सूची में जोड़ेंगे। महिलाओं के नाम सूची में शामिल करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

मतदाता सूची के साथ-साथ मतदान केंद्रों का भी भौतिक सत्यापन किया जाएगा और नए केंद्र बनाने के प्रस्ताव भेजे जाएं। बूथ लेवल आफिसर अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर- घर जाकर सत्यापन करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट भी दें। सूची में ऐसे किसी भी व्यक्ति का नाम न हो, जिसकी मृत्यु हो गई हो। एक से अधिक स्थान पर दर्ज नाम को हटाने के साथ मतदाता परिचय पत्र की त्रुटियों में भी संशोधन की कार्रवाई की जाए। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और जो केंद्र जर्जर भवन में हैं, उनके स्थान पर नए केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजें। एक परिवार के सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो और 1,500 से अधिक मतदाता न हों, यह भी सुनिश्चित करें। जिन जिलों में महिला मतदाताओं की संख्‍या कम है, वहां विशेष अभियान चलाकर नाम जोड़े जाएं। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ऊषा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत ,सचिव व शासकीय स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षकों की मदद लें। पहले से नाम जुड़वाने के लिए कर सकते हैं आवेदन- बैठक में बताया गया कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन किया कर सकते है। नए मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा।

Related Post