बेदाग और ईमानदार छवि को बिगाड़ने की साजिश, मानहानि का ठोंका दावा

Neemuch headlines February 18, 2024, 9:06 pm Technology

भोपाल। मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निज सचिव आनंद भट्ट की तरफ से मानहानि का नोटिस जारी किया गया है, दरअसल बेहद साफ छबि के इस अधिकारी को जब कुछ लोगों ने अपने चंगुल में लेना चाहा और असफल हो गए तो उन्होंने आनंद भट्ट के खिलाफ अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया। मामला सामने आते ही आनंद भट्ट ने ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए उन्हे मानहानि का नोटिस भेजा है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के निज सचिव आनंद भट्ट की अपनी अलग पहचान है पिछले कई वर्षों की शासकीय सेवा में उन्होंने ना सिर्फ उन्होंने अपनी एक अलग स्तर पर पहचान स्थापित की है बल्कि साथ ही विभागीय कार्यों में भी बेहतरीन तालमेल के साथ काम किया है। यह है मामला अपने बारे में फैलाई जा रही अफवाहो पर आनंद भट्ट ने कहा है – कि उनके खिलाफ षड्यंत्रपूर्ण तरीके से जो कुछ भी फैलाया जा रहा है वह सब गलत है, आनंद भट्ट और उनकी पत्नी दोनों ही शासकीय सेवा में है, उसके बावजूद भोपाल शहर में उनकी कोई भी संपत्ति नहीं है, झाबुआ में उनका पैतृक मकान है। आनंद भट्ट की माने तो उनके खिलाफ दुर्भावना से जो कुछ भी कहा जा रहा है उसके पीछे वजह उनकी साफ और बेदाग छवि है, उनकी माने तो-जहां तक नोटशीट लिखने का सवाल है तो सचिवालय मैनुअल के अनुसार उप मुख्यमंत्री निज सचिव की हैसियत में मुझे पत्राचार करने का पूरा अधिकार है और यह मेरा दायित्व भी है कि उप मुख्यमंत्री को प्राप्त माननीय विधायक, सांसद एवं जन सामान्य के पत्र मैं अनुशंसा सहित संबंधितों को अग्रेषित कर सकूं। संबंधित द्वारा जो निराधार समाचार प्रकाशित किया जा रहे हैं, आनंद भट्ट ने एक मानहानि का नोटिस संबंधितों को दिया है तथा न्यायालय की शरण लेकर कानूनी आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है, उन्होंने कहा की-यह न केवल मेरी मानहानि है अपितु उस संस्थान की मानहानि भी है जहां से मैं जुड़ा हूं। बेदाग और ईमानदार छवि को बिगाड़ने की साजिश, मानहानि का ठोंका दावाबेदाग और ईमानदार छवि को बिगाड़ने की साजिश, मानहानि का ठोंका दावाबेदाग और ईमानदार छवि को बिगाड़ने की साजिश, मानहानि का ठोंका दावा

Related Post