सरवानिया महाराज पुलिस की कार्रवाई, 4 गोवंश तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वाहन जप्त।

Neemuch headlines February 12, 2024, 3:33 pm Technology

सरवानिया महाराज । नीमच जिले में गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर सफलता हासिल की है, पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 बैलों को जब्त किया है। गौ रक्षा दल की सूचना पर जावद थाने की सरवानिया महाराज पुलिस ने एक पिकअप में गोवंश की तस्करी करते हुए वध के लिए ले जाए जा रहे 04 बेलो को तस्करों की गिरफ्त से आजाद करवाया है। पुलिस के अनुसार रविवार की रात्रि में पिकअप वाहन क्रमांक MH-04 HD-3554 में राजस्थान की ओर से गोवंश को भरके महाराष्ट्र वध के लिए ले जाया जा रहा था।

जिसकी भनक गौ रक्षा दल को लग गई। गोरक्षा दल की सूचना पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मामले में 1. ईडु पिता नान सिंह अखाड़े गांव काँटा जिला धार, 02. राकेश पिता भीम सिंह रावत गांव कोटा जिला धार, 03 फूल सिंह पिता ऋधु रावत गांव कोटा जिला धार, 04 पीकू पिता फूल सिंह रावत गांव कोटा जिला थार को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया है। ओर गोवंश को मुक्त कराते हुए उन्हें गौशाला में छोड़ा गया है।

सराहनीय भूमिका :-

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम सरवानिया व गौ रक्षा दल का सराहनीय योगदान रहा

Related Post