दुनिया भर में 3 नवंबर का इतिहास इस तरह से जुड़ा है:
1493: क्रिस्टोफर कोलंबस ने डोमिनिका द्वीप की खोज की.
1762: ब्रिटेन और स्पेन के बीच पेरिस की संधि हुई.
1903: पनामा को कोलंबिया से आजादी मिली.
1962: चीन के हमले के माध्यम से भारत में गोल्ड बॉन्ड स्कीम की घोषणा की गई.
1984: भारत में सिख विरोधी दंगों में तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौके पर मौत हुई.
1988: वायु सेना ने आगरा से एक पैराशूट बटालियन समूह को लिया.
2000: भारत सरकार ने डायरेक्ट-टू-होम (D2H) प्रसारण सेवा की शुरुआत की.
2001: अमेरिका ने लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया.