स्‍कूल चले हम अभियान के तहत शालाओं का निरीक्षण

Neemuch headlines July 19, 2023, 6:01 pm Technology

नीमच| म.प्र.शासन चिकत्‍सा, शिक्षा विभाग के अपर सचिव एंव स्‍कूल चले हम अभियान के तहत नीमच जिले के लिए नियुक्‍त प्रभारी सचिव सुश्री सुरभी गुप्ता ने बुधवार को जावद,खोर, नयागॉव, की शालाओं का निरीक्षण कर, स्‍कूल चले हम अभियान का जायजा लियाऔर शालाओं में छात्र-छात्राओं के नामांकन की जानकारी ली।

उन्‍होने शासकीय हाईस्‍कूल खोर में छात्राओं की छात्रों की तुलना में अधिक उपस्थिति पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्होने कहा, कि कोई भी छात्र-छात्रा शालाओं मे प्रवेश से वंचित ना रहे। उन्होने यह भी निर्देश दिए, कि आंगनवाडी केन्‍द्रों में दर्ज बच्‍चों की संख्‍या के अनुपात में ही प्रथम कक्षा में विद्यार्थियों का स्‍कूल में दाखिला करवाया जाये। कोई भी बच्चा ड्राप्‍ट आउट ना रहे। सुश्री गुप्‍ता ने नीमच में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज भवन के निर्माण कार्य का मौके पर अवलोकन किया और निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्‍यक्‍त किया। उन्होने निर्देश दिए, कि प्रयास किया जावे, कि मेडीकल कॉलेज भवन का शेष रहा, कार्य भी तेजी़ से पूर्ण करवायें। अपर सचिव सुश्री गुप्‍ता ने उत्‍कृष्‍ट छात्रावास नीमच का भी निरीक्षण कर, छात्राओं को उपलब्‍ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा, योगेश कन्‍डारा व अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post