अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि प्रोफेसर श्री मोहन सिंह जी शक्तावत के भतीजे व पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सुमनलता शक्तावत के पति ठा.साहब श्री देवेन्द्र सिंह जी शक्तावत साहब का शुक्रवार को रात साढ़े 11 बजे देवलोकगमन हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा शनिवार को सुबह साढ़े 9 बजे निज निवास से निकलेगी।
शोकाकुल-समस्त शक्तावत परिवार ठिकाना पिपलिया रावजी