Latest News

औषधि एवं प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

रामेश्वर नागदा January 11, 2023, 9:21 am Technology

नीमच। ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय औषधि एवं प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण कार्यशाला का भारत रत्न डॉ. राधाकृष्ण सभागृह मनासा में किया गया। कृषि, उद्यानिकी, आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से किस प्रकार जुड़कर लाभ ले सकते है विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रशिक्षण दिया गया। आयोजन का शुभारंभ कृषि विभाग के परियोजना संचालक आत्मा डॉ यतिन मेहता, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर श्री आर. एस. लोधा, उद्यानिकी विभाग के उद्यान विस्तार अधिकारी जितेंद्र धाकड़, जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक महेन्द्रपाल सिंह भाटी द्वारा किया गया। श्री आर. एस. लोधा ने प्रशिक्षण कार्यशाला की रूपरेखा, महत्व एव आवश्यकता के बारे में बताया।

विषय विशेषज्ञ डा यतिन मेहता ने देवारणय योजना के बारे में विस्‍तार पूर्वक एवं प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण देकर बताया कि कृषि को लाभकारी बनाया जा सकता है। एस.एस. सारस्वत द्वारा आयुवेर्दिक एवं औषधीय फसलों की खेती करने एवं उनके विपणन सें संबधित किस प्रकार योजना मे सहयोग किया जाता है। हमे परंपरागत कृषि फसलो से हटकर हमे औषधीय फसलो को अपनाना होगा, इसमे लाभ भी ज्यादा होगा, विश्व मे भारत से अधिक मात्रा में औषधीय फसलो का निर्यात ज्यादा होता हैं, औषधीय फसलो के विक्रय के लिये विश्व स्तर पर बाजार उपलब्ध हैं, कई लोग नौकरी छोड़कर औषधीय फसलो की खेती कर अच्छा लाभ कमा रहे है। शासन द्वारा 50 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी प्रदान की जा रही हैं, आप अश्वगंधा, कालमेघ, एलोवेरा, इसबगोल, तुलसी, सफेद मूसली, इस्टिविया, लेमनग्रास, पामारोजा, खस, कैमोमाइल जैसी फसलो की खेती लाभकारी बहुत है। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी जितेंद्र धाकड़ द्वारा PMFME योजना के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

वीरेंद्र ठाकुर जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।प्रशिक्षण में जन अभियान परिषद के मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास पाठयक्रम के कृषक विद्यार्थी, युवा कृषक, प्रस्‍फुटन समिति कृषक सदस्‍य, नवांकुर संस्‍थाओं के प्रतिनिधी एवं अन्य कृषकगण शामिल थे ।

आभार विकासखण्ड समन्वयक महेन्द्रपाल सिंह भाटी ने किया।

Related Post