नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति बैठक का आयोजित की गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, स्वास्थ्य सूचकांक की वार्षिक उपलब्धी, टीकाकरण, टीबी नियन्त्रण, मलेरिया नियंत्रण आदि राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निर्देशित किया कि जरूरत पड़े तो जननी सुरक्षा के वाहन की लोकेशन बदले या ड्राइवर की बदली की जाए, ताकि आमजन को डिलेवरी जैसे केस होने पर समय पर सुविधा मिल सके।
कलेक्टर ने एनआरसी जिला चिकित्सालय नीमच में हितग्राहियों के लंबित भुगतान संबंधित के खाते में करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए। जिले की अन्य एनआरसी में बेड ऑक्यूपेंसी बढ़ाने और सीवियर एनीमिक बच्चो को भर्ती करने के निर्देश भी दिए गए । कलेक्टर ने सभी ब्लाक मेडिकल ऑफिसरों को निर्देश दिए, कि जननी सुरक्षा योजना व मुख्य मंत्री प्रसूति सहायता योजना में लंबित भुगतान को प्राथमिकता से करें,जिस स्तर पर भी लंबित है उन्हें अपने स्तर पर हल कर तत्काल हितग्राहियों को भुगतान किया जाए।
कलेक्टर ने आरबीएस के कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी व स्कूली केंद्रों पर बच्चों की स्वास्थ्य जांच व एनीमिया ग्रसित व हार्ट डिसीज के केस मिलने पर उचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सेक्टर सुपरवाईजर, संबंधित शिक्षक ऐसे बच्चो का उपचार के बाद निंरतर फॉलोअप लेते रहे। महिला बाल विकास विभाग की भी समीक्षा में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कम उपलब्धि वाले क्षेत्र के सुरवाइजरो को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एस.एस बघेल, सिविल सर्जन डॉ. ए. के. मिश्रा, डॉ. दिनेश प्रसाद, डीएमओ अल्पेश बारिया, डीपीएम अर्चना राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग संजय भारव्दाज एवं सभी बीएमओ व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।