नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बेतूल जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2020 एवं रबी वर्ष 2020-21 के 49 लाख किसानों को 7600 करोड़ से अधिक की फसल बीमा योजना की दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से भुगतान किया।
बेतूल में आयोजित इस कार्यक्रम का जिला मुख्यालय नीमच के टाउन हॉल में सीधा प्रसारण किया गया। टाउन हॉल नीमच में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की पर्यटन संस्कृति अध्यात्म मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के 1 लाख 37 हजार से अधिक दावों की एक करोड़ 56 लाख से अधिक की फसल बीमा दावा राशि का किसानों को वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर एवं मंत्री सखलेचा ने प्रतीक स्वरूप नीमच जिले के 4 किसानों को कुल 21 लाख से 37 हजार 881 रुपए की फसल बीमा दावा राशि के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका जाट, कलेक्टर मयंक अग्रवाल व अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने किसानों का सम्मान भी किया। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कन्याओं का पूजन भी किया। तत्पश्चात कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, उप संचालक कृषि दिनेश मंडलोई अन्य अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में उप संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई ने आभार माना। इस अवसर पर कृषि समिति के सभापति दिनेश परिहार धनसिंह कैथवास, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार, सत्यनारायण गोयल, मोहनसिंह राणावत, दीपक नागदा निलेश पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।
कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से बेतूल से मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथि में आयोजित राज्य स्त्री फसल बीमा दावा राशि वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे मंचासीन अतिथियों एवं हाल में उपस्थित सभी किसानों ने देखा व सुना। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा, कि किसान मानवता के पालन पोषण के लिए अन्न का उत्पादन करते हैं, इसलिए वे धरतीपुत्र और अन्नदाता कहलाते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हर दर्द को समझते हैं और किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का हर समय प्रयास करते रहते हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा, कि प्रदेश में आज 45 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश सरकार किसानों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मुसीबतों से मुक्ति दिलाने का काम कर रही है। प्रभारी मंत्री ने किसानों का आह्वानकिया, कि वे खेती किसानी में नवाचार को अपनाएं और स्वयं आत्मनिर्भर बने और अपने जिले प्रदेश व देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हो। प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि मध्य प्रदेश का सबसे पहला बायो टेक्नोलॉजी पार्क नीमच जिले में स्वीकृत हुआ है। यह बायोटेक्नोलॉजी पार्क सरवानिया महाराज के पास 100 एकड़ जमीन पर स्थापित होगा। इसके लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। इस बायो टेक्नोलॉजी पार्क में 30 विशेषज्ञ वैज्ञानिक अपनी सेवाएं देंगे, जो कृषि एवं कृषि आधारित नई तकनीको का विकास करेंगे और खेती की लागत को कम करने तथा उत्पादन बढ़ाने पर कार्य करेंगे। कार्यक्रम को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने भी संबोधित किया। उप संचालक कृषि दिनेश मंडलोई ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।