Latest News

ई-फाइलिंग 2.0: आयकर विभाग की नई वेबसाइट जारी, जानिए करदाताओं के लिए कैसे है खास

Neemuch headlines June 8, 2021, 4:19 pm Technology

करदाताओं की आसानी के लिए वित्त मंत्रालय ने सोमवार को आयकर विभाग का नया पोर्टल जारी किया।

इसमें करदाताओं के लिए कई तरह की नई सुविधाएं शामिल हैं। आयकर विभाग ने http://incometax.gov.in नाम से आयकर दाताओं के लिए नई वेब साइट पेश की है।

इससे पहले की साइट का पता http://incometaxindiaefilling.gov.in था। लगन के साथ तैयार किया गया नया पोर्टल हालांकि अधिकारियों ने कहा कि वेबसाइट को स्थिर होने और करदाता आसानी से इसकी सभी नई खूबियों का लाभ उठा सकें इसमें थोड़ा समय लग सकता है।

सरकार की ई-गवर्नेंस योजना के तहत इस नए पोर्टल को लगन के साथ तैयार किया गया है। इसके होम पेज पर इसे ई-फाइलिंग 2.0 कहा गया है। यह पूरी तरह से नया पोर्टल है जो कि आपके लिए ई-फाइलिंग को आसान बनाता है। इस पोर्टल का उद्देश्य करदाताओं और संबद्ध पक्षों के लिये आयकर संबंधी सेवाओं के वास्ते एकल खिड़की उपलब्ध कराना है। नया पोर्टल सोमवार से लाइव हो गया। लेकिन इस पोर्टल पर नई कर भुगतान प्रणाली 18 जून से शुरू होगी।

आइए जानते हैं नए पोर्टल की खास बातें:-

जल्द जारी होगा रिफंड- नए पोर्टल में आयकर रिटर्न (आईटीआर) की प्रोसेसिंग तुरंत होगी और करदाताओं को रिफंड भी जल्द जारी किया जा सकेगा। उपलब्ध होंगे प्री-फिल्ड फॉर्म- इसमें करदाताओं के लिए जरूरी हिदायत और उनके लंबित मामलों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध होगी।

साथ ही प्री-फिल्ड फॉर्म (पहले से भरे हुए फॉर्म) भी उपलब्ध होंगे। हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब के साथ सॉफ्टवेयर- इसमें करदाताओं को आईटीआर एक, चार (ऑनलाइन और ऑफलाइन) और आईटीआर दो (ऑफलाइन) दाखिल करने में मदद करने के लिए हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब के साथ सॉफ्टवेयर डाला गया है।

विभाग ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि आईटीआर तीन, पांच, छह और सात के लिए भी सुविधाओं को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

कॉल सेंटर की भी योजना- करदाताओं के प्रश्नों के त्वरित उत्तर के लिए करदाता सहायता के लिए एक नए कॉल सेंटर की भी योजना है और पोर्टल में विस्तृत अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न, उपयोगकर्ता मैनुअल, वीडियो और चैटबॉट/लाइव एजेंट भी होंगे।

अन्य सुविधाएं- सीबीडीटी ने कहा कि आयकर फॉर्म दाखिल करने, कर पेशेवरों को जोड़ने, नोटिस के जवाब को फेसलेस जांच या अपील में जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

Related Post