इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) में अब तक 15.47 लाख टैक्सपेयर्स को 26,276 करोड़ रुपये की राशि रिफंड की है
यह आंकड़ा 1 अप्रैल से 31 मई 2021 के बीच जारी रिफंड के हैं. डिपार्टमेंट ने यह जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्तिगत इनकम टैक्स मद में 15.02 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को 7,538 करोड़ रुपये जबकि कंपनी टैक्स मद में 44,531 टैक्सपेयर्स को 18,738 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्विटर कर कहा, ''सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 के बीच 15.47 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 26,276 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम लौटाई.''
पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2.38 करोड़ टैक्सपेयर्स को 2.62 लाख करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया था. यह इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में जारी 1.83 लाख करोड़ रुपये के रिफंड से 43.2 फीसदी अधिक है.
ऐसे चेक करें रिफंड का स्टेटस:-
>> इसके लिए आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप आपना पोर्टल लॉग इन करेंगे. पोर्टल लॉगिन के लिए आपको अपना पैन नंबर, ई-फाइलिंग पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा.
>> जैसे ही आपका पोर्टल प्रोफाइल खुलेगा, उसके बाद आपको ‘View returns/forms’ पर क्लिक करना होगा.
>> अगले स्टेप में आप ड्रॉप डाउन मेन्यू से 'Income Tax Returns' पर क्लिक कर सबमिट करेंगे. हाइपरलिंक अकनॉलेजमेंट नंबर पर क्लिक करने के बाद एक नई स्क्रिन खुलेगी.
>> इस स्क्रीन पर आपको फाइलिंग की टाइमलाइन, प्रोसेसिंग टैक्स रिर्टन के बारे में जानकारी मिलेगी. इसमें फाइलिंग की तारीख, रिटर्न वेरिफाइ करने की तारीख, प्रोसेसिंग के पूरा होने की तारीख, रिफंड जारी करने की तारीख और पेमेंट रिफंड के बारे में जानकारी होगी.
>> अगर आपका टैक्स रिफंड फेल हो जाता है तो इस स्क्रीन पर आपको वो कारण बताया जाएगा कि आखिर क्यों आपके द्वारा फाइल किया गया रिटर्न फेल हुआ है.